धर्मशाला,19,02,2022,Hamari Choupal
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दोनों टी-20 क्रिकेट मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने टिकटों के रेट जारी कर दिए हैं। प्रति सीट दर्शक 750 रुपये में टिकट खरीदकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे, जबकि कारपोरेट बॉक्स में बैठकर मैच देखने के लिए 7500 रुपये चुकाने होंगे।
समाचार एजेंसी आरएनएस को मिली जानकारी के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकटों की बिक्री की जाएगी। इसका कारण यह है कि 22000 क्षमता वाले स्टेडियम में कोविड नियमों के चलते 50 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा। एचपीसीए प्रबंधन ने स्टैंडों के हिसाब से टिकटों के रेट तय किए हैं। इस दौरान दर्शक ईस्ट स्टैंड-1 व वेस्ट स्टैंड-3 में सबसे सस्ती दरों पर 750 रुपये शुल्क चुकाकर टिकट खरीद सकते हैं, जबकि अन्य स्टैंडों के लिए एचपीसीए प्रबंधन ने अलग-अलग रेट तय किए हैं।
किस स्टैंड का कितना होगा रेट
स्टैंड का नाम मेन एंट्री गेट टिकट रेट
ईस्ट स्टैंड-1 4 10 750
ईस्ट स्टैंड-2 5 12 1000
ईस्ट स्टैंड-3 5 13 1500
वेस्ट स्टैंड-1 1ए 4 1500
वेस्ट स्टैंड-2 2 5 1000
वेस्ट स्टैंड-3 2 6 750
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2 6ए 1000
नॉर्थ पवेलियन स्टैंड 3 8 2000
नॉर्थ-1 स्टैंड 3 7 1000
नॉर्थ-2 स्टैंड 3 9 1000
पवेलियन टैरेस 5 14 2500
क्लब लांउज मेन पवेलियन 1 1 3000
नॉर्थ स्टैंड-1 लेबल-1 3 7ए 1000
नॉर्थ स्टैंड-2 लेबल-1 3 9ए 1000
कारपोरेट बाक्स 1 1 7500
कोविड प्रोटोकाल के चलते काउंटर पर नहीं पेटीएम पर ऑनलाइन मिलेंगी टिकटें
एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि पहली बार एचपीसीए टिकटें काउंटर पर नहीं बेचेगा। कोविड प्रोटोकाल का अनुसरण करने के चलते टिकटों को पेटीएम पर ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। एचपीसीए प्रबंधन की मानें तो अगर टिकट काउंटर पर बेचते हैं तो स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की टिकट खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ेगी। इसके चलते कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन होगा। इसलिए टिकटें पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन बेची जाएंगी।