Thursday , November 21 2024

नईदिल्ली: एक ओवर में लगे 7 छक्के, ऋ तुराज गायकवाड़ के नाम है इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड

नईदिल्ली, 03 अक्टूबर। क्रिकेट के खेल में आए दिन रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन, कई बार कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिनका टूटना संभव ही नहीं होता. आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं… यदि आपसे कोई पूछे कि एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा कितने छक्के लग सकते हैं? तो जाहिर तौर पर आपके जहन में जवाब 6 होगा… क्योंकि एक ओवर में 6 गेंद होती हैं, यानी 6 छक्के लग सकते हैं. लेकिन, एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा किया है.
सुनने में अजीब लगता है कि भला एक ओवर में 7 छक्के कैसे लग सकते हैं. लेकिन, भारत के घरेलू क्रिकेट में ये हो चुका है. एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा करने वाला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि ऋ तुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ ने 28 नवंबर 2022 में एक बड़ा कारनामा किया था, जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने एक ओवर में लगातार 7 छक्के लगाए थे. ये रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. जब महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ था.
महाराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में उत्तर-प्रदेश के स्पिन गेंदबाज शिवा सिंह के ओवर में ये कारनामा हुआ. दरअसल, शिवा सिंह ने अपने ओवर में एक नो बॉल भी फेंक दी थी, जिसके चलते ओवर में कुल 7 गेंदें फेंकी गईं और सभी सात गेंदों पर गायकवाड़ ने छक्का लगाया. इस तरह शिवा सिंह के इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 रन ठोक दिए.
विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 159 गेंदों पर 220 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के लगाए.

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …