अल्मोड़ा(आरएनएस)। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने वैगनआर कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है, वहीं कार चालक कार छोड़कर भाग गया। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गए हैं। एसएसपी के निर्देशों पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की भारी मात्रा में बरामदगी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में सोमवार तड़के कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की रात्रि गश्त टीम द्वारा एनटीडी तिराहे के पास वाहन संख्या यूए04 बी8794 वैगनार को रोका गया तो चालक कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर फरार अभियुक्त अबीर उर्फ जिशान अनवर के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुटी है। बरामद अवैध शराब की कीमत 76,500 रुपये बताई जा रही है। यहाँ कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम से कांस्टेबल पवन कुमार, हरदीप सिंह शामिल रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …