( बयान की पुनरावृत्ति हुई तो होगी कड़ी कार्यवाही )
हरिद्वार। युग पुरूष स्वामी परमानंद महाराज द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महंतों की तुलना कुत्तों से करने पर संत समाज में आक्रोश है। इस मुद्दे पर संत समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रोष जताया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व कनखल स्थित वात्सल्य गंगा आश्रम के उद्घाटन के दौरान युग पुरुष स्वामी परमानंद ने अपने सम्बोधन के दौरान एक उद्धरण देते हुए महंतों की तुलना कुत्ते से कर दी थी। जिसके बाद संतों में खासा रोष है। बड़ी बात यह कि यह बयान उस समय दिया गया जब मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मौजूद थी।
इस बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के श्रीमहंत सचिव स्वामी रविन्द्र पुरी महाराज ने कहाकि ऐसा बयान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक वरिष्ठ संत को सार्वजनिक रूप से इस प्रकार का बयान देना शोभा नहीं देता। कहाकि यदि इस प्रकार के बयान की यदि पुनरावृत्ति होती है तो अखाड़ा परिषद और अखाड़ा कड़ी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।