हल्द्वानी(आरएनएस)। रामनगर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए काठगोदाम की ओर जा रहे दो युवकों की बाइक मंगलवार आधी रात नैनीताल रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक पटकोट, रामनगर निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार और रतखाल, अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीय विवेक आर्या काठगोदाम में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार आधी रात बाइक से आ रहे थे। नैनीताल रोड पर पॉलीशीट के आसपास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पीपल के पेड़ से जा टकराई। हादसे में रोहित और विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे से गुजर रहे एक वाहन चालक ने हादसे की सूचना 112 नंबर पर दी। भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एसटीएच पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
हल्द्वानी : शादी में शामिल होने जा रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत
7