कोटद्वार,11,10,2025
कोटद्वार : मुख्य अग्निशमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती ने फायर स्टेशन, कोटद्वार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की समस्त व्यवस्थाओं, अग्निशमन/रेस्क्यू उपकरणों तथा अग्निशमन वाहनों का गहन भौतिक परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फायर टेंडर, वॉटर बो-सर, फोम टेंडर, मिनी फायर टेंडर, रेस्क्यू वैन सहित सभी अग्निशमन वाहनों की कार्यक्षमता की जांच की गई। उन्होंने वाहन रखरखाव, फायर पंपों की कार्यशील स्थिति, पाइप लाइन प्रेशर, नोजल व फिटिंग्स, रेस्क्यू टूल्स का परीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी वाहन एवं उपकरण सदैव पूर्ण कार्यशील दशा में रखे जाएं। संचार प्रणाली सदैव सक्रिय स्थिति में रहे। स्टेशन परिसर में फायर सेफ्टी व आपदा प्रबंधन संबंधी चार्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं। नए कार्मिकों को समय-समय पर ऑन-ड्यूटी ट्रेनिंग एवं उपकरण संचालन प्रशिक्षण दिया जाए। सभी कार्मिक अपने ड्रेस कोड, अनुशासन एवं समयबद्धता का पूर्ण पालन करें