देहरादून। दून अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक को बदल दिया गया है। डॉ. युसुफ रिजवी की जगह अब टीबी एंड चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. अनुराग अग्रवाल को कार्यवाहक एमएस बनाया गया है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने शनिवार को उन्हें ज्वाइन कराया। डॉ. रिजवी ने उन्हें चार्ज हैंडओवर किया। डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल अब डॉ. अनुराग अग्रवाल के आयुष्मान नोडल अधिकारी का जिम्मा संभालेंगे। एमएस के पर्याप्त समय नहीं दे पाने पर प्राचार्य को कई जनप्रतिनिधियों और मरीजों ने आपत्ति जताई थी। जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया था। प्राचार्य के मुताबिक उन्होंने पारावारिक एवं एकेडमिक कार्यों की वजह से एमएस पद से कार्यमुक्त करने की इच्छा जाहिर की। वह करीब 11 महीने एमएस रहे। इस दौरान एओ दीपक राणा, एओ द्वितीय विनोद नैनवाल, आयुष्मान समन्वयक दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।
डॉ. अनुराग अग्रवाल बने कार्यवाहक एमएस
2
