ऋषिकेश। नगर निगम की मनेरीभाली कालोनी में मेयर अनिला ममगाईं ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनसमस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शुक्रवार को जनता दरबार में क्षेत्रवासियों ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबारियों ने विद्युत एवं सिचाई विभाग के जर्जर भवनों में अपने अड्डे बना रखे हैं। यहां दिनभर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम ढलने के बाद परिवार की बहु बेटियों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। साथ ही उनमें असुरक्षा की भावना भी पनपनी शुरू हो गई है। मेयर ने तत्काल समस्या की गंभीरता को देखते हुए सिचाई एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से या तो खंडरनुमा भवनों के जीर्णोंद्धार करने अथवा उन्हें ध्वस्त कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि यदि इस पर विभागीय कारवाई न हुई तो जनहित में नगर निगम स्वयं इन जर्जर भवनों को धवस्त करेगा, जिसका हर्जा खर्चा भी विभाग से वसूला जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र के दो पार्कों के जीर्णोंद्धार सहित सड़कों के निर्माण की मांग की। मेयर ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए बीस-बीस लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं। यहां भी तमाम आवश्यक विकास कार्य जल्द ही सम्पन्न करा दिए जाएंगे।
मौके पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जगत नेगी, अवर अभियंता संदीप रतूड़ी, विनय बलोदी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, अमित नेगी, पुष्कर बंगवाल, आरती, अंकुर गुजरात, सुधा असवाल, रीना जोशी, कमला, सीमा वर्मा, रेखा देवी, सरिता देवी, डॉलर कंडवाल, स्वराज गुजराल, विमला पवार, बीना, सुमित, बाला,लक्ष्मी दिलावर, संगीता सेमवाल, कुशुम रावत, बंटी मनिहरन, रजनी भंडारी आदि मौजूद रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …