बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने महाप्रबंधक उद्योग को उद्योग से संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर उद्योग बंधुओं से सुझाव लेने और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रोत्साहन के लिए नई उद्यम नीति बनाई जा रही हैं, इस दौरान उन्होंने सभी उद्यमियों से सुझाव देने को कहा। मंगलवार को अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स नरेंद्र खेतवाल ने नीति में उद्योगों को ट्रांसपोर्ट और विद्युत सब्सिडी देने का सुझाव दिया। साथ ही जिले में राज्य स्तरीय समितियों में चैंबर का सदस्य अवश्य रखने और छोट-छोटे उद्योगों को पर्वतीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने की बात कही। उद्यमी दलीप खेतवाल ने प्रस्तावित उद्योग नीति में पहाड़ में जो कच्चा माल उपलब्ध है, उसी से संबंधित उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन उद्योगों में कर्मचारियों की मांग के अनुसार उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था का सुझाव दिया। उद्यमियों द्वारा जनपद में लकड़ी डिपो स्थापित करने की मांग रखी। बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान गरुड़ में रिक्त शैडो के आवंटन पर भी विचार विमर्श किया गया, जिस पर महाप्रबंधक उद्योग ने बताया आवंटन को दिशा-निर्देश के लिए शासन का पत्र प्रेषित किया है। कहा ताम्र ग्रोथ सेंटर में थ्री फेज 25 केवीए में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा चुका है, साथ ही ग्रोथ सेंटर में मशीनें भी स्थापित कर दी है। उद्यमी इंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उनके द्वारा 25 केवीए का सौलर प्लांट लगाया गया है, जिसमें तकनीकी खामियों के कारण अपेक्षित विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सौलर वैंडर से वार्ता कर तुरंत ठीक कराने के निर्देश उरेडा को दिए। यहां मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी थ्रीश कपूर, आनंद खोलिया, केवलानंद, डॉ. जितेंद्र तिवारी रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …