देहरादून। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर कुज्जन के पास सोमवार को हुए हादसे में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलने के बाद काँग्रेस आक्रमक मूड में दिखने लगी है।
काँग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि वे खुद घटना स्थल पर होकर लौटे है। डीएम और एसपी के मौके पर होने के बाद रेस्क्यू कार्य मे तेजी के लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की। वही जिला अस्पताल में घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए मौके पर एम्बुलेंस न मिलने और दो घंटे तक घायलों को इंतजार कराने को लेकर बेहद नाराज दिखे।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि चीन सीमा से लगा हुआ उत्तरकाशी जनपद आपदा के लिहाज से ज़ोन 4 और 5 में स्थित है , जहाँ आपदाएं अक्सर आती रहती है। अगर चार धाम यात्रा के लिहाज से भी देखे तो गंगोत्री और यमनोत्री दो धाम इसी जिले में है। दुर्घटना होने पर न तो जिले में ट्रामा सेंटर काम कर रहे है और न डॉक्टर ही पर्याप्त है। ऐसे में घायल को देहरादून ऋषिकेश से पहले कोई स्वास्थ्य सेवा नही मिलती है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहले तो चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियो में विश्वास की भावना भरने के लिए हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था हो नही तो कम से कम एम्बुलेंस की तो पर्याप्त सुविधा हो।
प्रदीप भट्ट ने कहा कि कुज्जन हादसे में घायलों को तत्काल मेडिकल हेल्प मिलती तो कुछ जिंदगी को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे को सबक के तौर पर ले ताकि भविष्य में किसी भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार की असुविधा से मौत न हो सके।
प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे की वजह सरकार की आधी अधूरी तैयारी है
सरकार चार धाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुई है
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास देश विदेशों में टहलने का समय भले ही हो मगर दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का समय उनके पास नही है
उन्होंने कहा कि सरकार बार बार सुरक्षित चार धाम यात्रा का राग अलापती है मगर सच्चाई यह है कि चार धाम मार्गों पर एयर एंबुलेंस तो दूर साधारण एम्बुलेंस तथा 108 एम्बुलेंसें तक नही हैं
उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री दो मुख्य धाम हैं जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश सहित स्थानीय लोग भी दर्शनों को आते हैं
लेकिन डबल इंजन की सरकार सुरक्षित यात्रा देने में पूरी तरह से फेल हो रही है
गंगोत्री हाइवे पर धराशू से लेकर गंगोत्री तक विभिन्न स्थानों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र हैं परन्तु सरकार की तरफ से कहीं पर भी साइन बोर्ड नही लगाये गए हैं जिस वजह से लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के दावे तो बहुत बड़े बड़े हैं मगर धरातल पर कोई काम नही हो रहा है उन्होंने सरकार से चार धाम यात्रा मार्गों पर एयर एंबुलेंस, उत्तरकाशी चिकित्सालय के लिए 10 एम्बुलेंस तथा पर्वतीय क्षेत्रों में तम्माम सुविधाओं से लेस एम्स स्तर के अस्पताल की मांग की