HamariChoupal,06,09,2025
पौड़ी। पौड़ी मुख्यालय में शनिवार को गणेश चौथ लोअर बाजार के तत्वावधान में भव्य गणेश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व पौड़ी के लोअर बाजार में गणेश चौथ महोत्सव के दौरान दस दिन तक पूजन और भजन-कीर्तिन कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने गणेश पूजन में हिस्सा लिया। शनिवार को लोअर बाजार से शुरू गणेश शोभा यात्रा कलेक्ट्रट रोड से होते हुए धारा रोड, बस स्टेशन से होते हुए माल रोड और फिर एजेंसी चौक तक निकाली गई। इस दौरान गणेश मूर्ति के साथ गणेश के भजन कीर्तिनों के साथ श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। इसके बाद गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए देवप्रयाग संगम के लिए रवाना हुई। इस मौके पर संदीप वर्मा, राजीव वर्मा, राजेंद्र लिंगवाल, राजीव रस्तोगी, अक्षत लिंगवाल, संजय वर्मा, दीपक रस्तोगी, दीपक पुंडीर, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।