Dehradun,30,09,2025
माया देवी विश्वविद्यालय, सेलाकुई, देहरादून में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु ‘संस्कारंभ 2025 : ढोल, गरबा और नई उमंग’ थीम पर आधारित एक भव्य फ्रेशर पार्टी एवं गरबा नाइट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री एम.एल. जुयाल, माया ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती प्रभा देवी जुयाल, उपाध्यक्ष डाॅ. तृप्ति जुयाल सेमवाल एवं कुलपति प्रो. डॉ. आशीष सेमवाल सहित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों जैसे नृत्य, गायन, ग्रुप डांस, शायरी, रैम्प वॉक और रैप परफॉर्मेंस से माहौल को जीवंत कर दिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।
शाम का विशेष आकर्षण रहा रैम्प वॉक प्रतियोगिता, जिसमें नए विद्यार्थियों ने अपने व्यक्तित्व और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में वर्ष 2023 की मिस उत्तराखंड सुश्री सानिया रौतेला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं का चयन प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति के आधार पर किया गया। उत्साह और उमंग के बीच मिस फ्रेशर का खिताब कामना (बी.बी.ए. एल.एल.बी.) तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब ईशान (होटल मैनेजमेंट) को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के उभरते हुए सितारे और लोकप्रिय गायक श्री लव जुयाल ने अपनी ऊर्जावान व मधुर प्रस्तुति से सभी के दिल जीत लिए।
कार्यक्रम का समापन गरबा नाइट के साथ हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और अतिथियों ने मिलकर ढोल और संगीत की थाप पर गरबा डांस का आनंद लिया। इस दौरान परिसर उत्साह, रंगों और सांस्कृतिक एकता से सराबोर हो गया।
अंत में सभी ने साथ मिलकर स्वादिष्ट रात्रिभोज का आनंद लिया। यह फ्रेशर्स पार्टी और गरबा नाइट सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नए आरंभ, सांस्कृतिक विविधता और अविस्मरणीय छात्र जीवन का उत्सव बनकर सभी की स्मृतियों में अंकित हो गया।
कार्यक्रम में डायरेक्टर जनरल माया देवी यूनिवर्सिटी गौरव जुयाल, डॉ सीता जुयाल, गौरव तोमर, डॉ संदीप विजय, डॉ शिवानी जग्गी, डॉ विकास, डॉ प्रिया आदि मौजूद रहे।