HamariChoupal,30,08,2025
कोटद्वार(आरएनएस)। मौसम बदलते ही डेंगू की आहट सुनाई देनी लगी है। कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से नगर निगम प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र में तत्काल कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही अन्य सुरक्षा उपाय करने को कहा है। अभी तक नगर निगम की ओर से शहर के गली-मोहल्लों में नियमित तौर पर फागिंग शुरू नहीं की गई है। नतीजा, डेंगू के तेजी से फैलने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग की प्लेटलेट्स 38000 पाई गई। हालांकि, चिकित्सालय प्रशासन की मानें तो बुजुर्ग की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है व उनमें प्लेटलेट्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
इधर, चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा.विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम को सूचित कर दिया है। नगर निगम को गाड़ीघाट क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा है। साथ ही चिकित्सालय कर्मियों को भी बुखार के मरीजों का डेंगू परीक्षण करने को कहा गया है।
डेंगू के लक्ष्ण
* अचानक तेज सिरदर्द व बुखार
* मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द
* आंखों के पीछे दर्द होना
*जी मचलाना एवं उल्टी होना
*गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना
*त्वचा पर चकते