देहरादून। आपदा प्रभावित भीतरली कंडरियाणा क्षेत्र में हालात का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि युद्धस्तर पर कार्य कर जनजीवन को तत्काल सामान्य बनाया जाए। उन्होंने साफ कहा कि खेत, खलियान, निजी भवन, ग्रामीण मार्ग, पुलिया और बिजली-पानी की व्यवस्था अधिकतम दो दिन के भीतर दुरुस्त हो जानी चाहिए।
जिलाधिकारी सविन बंसल प्रशासनिक अमले के साथ मजाड़ा, कार्लीगाड, फुलेत, छमरोली होते हुए गाढ़, गदेरे और ढौंड-ढंगार लांघकर करीब पांच किलोमीटर के दुर्गम मार्ग को पार कर भीतरली कंडरियाणा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके साथ उनकी पीड़ा साझा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को बजट की प्रतीक्षा किए बिना सीधे राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में ही कैम्प करने को कहा ताकि राहत कार्यों की गति और निगरानी दोनों सुनिश्चित हो सकें।
डीएम ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जब तक हर प्रभावित परिवार को राहत नहीं मिल जाती, तब तक जिला प्रशासन चैन से नहीं बैठेगा।