Hamarichoupal,01,09,2025
रिया सोलीवाल,रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्याल्दे/भिकियासैंण।* क्षेत्र में झमाझम बारीश होने के बाद भी स्याल्दे के बाजार में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। स्याल्दे बाजार में 40 दिनों से डोभरी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनता ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है।
क्षेत्र में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारीश के चलते डोभरी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे पाइप बह गए है। इसके बाद पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और 200 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्याल्दे बाजार आदर्शनगर, तिमली, सियानगर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों ने जल्द से जल्द योजना को ठीक करवाने की मांग की है। बारीश के चलते उत्तराखंड राज्य में भी काफी नुकसान हुआ है, कई लोगों के घर बह गए हैं एवं कई परिवारों ने अपने को खोया है।
ऐसे में अल्मोड़ा में भी भारी बारीश के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है और स्याल्दे बाजार में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
स्याल्दे के अन्य सभी जगहों में पेयजल आपूर्ति हो रही है, मात्र डोभरी पेयजल योजना अत्यधिक बारीश होने से क्षतिग्रस्त हो गई है, पानी का जल स्तर कम होने पर पाईप लाईनों का कार्य किया जाएगा, फिलहाल स्याल्दे बाजार में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।
जेई लक्ष्मण सिंह परिहार, जल संस्थान, स्याल्दे (अल्मोड़ा)।