मसूरी,02,10,2025
मसूरी/देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भैंकलीखाला (बादल घाटी) और आसपास के गाँवों का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात की। उन्होंने पीड़ितों की स्थिति को बेहद दयनीय बताते हुए कहा कि कई दिन बीत जाने के बावजूद राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी नहीं आई है।
माहरा ने बताया कि दर्जनों घर उजड़ चुके हैं, खेत-खलिहान नष्ट हो गए हैं, रास्ते बह गए हैं और कई परिवार बेघर होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन इस त्रासदी के बाद भी पीड़ितों के साथ खड़ा नज़र नहीं आ रहा है। लोग हफ्तों से मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने प्रभावितों की पीड़ा साझा करते हुए अधिकारियों से फ़ोन पर तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को शीघ्र मुआवज़ा दिया जाए और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर सुख-दुःख में जनता के साथ खड़ी है, जबकि जनता के दुख-दर्द से मुँह मोड़ने वाली सरकार को लोग कभी माफ़ नहीं करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं गोदावरी थापली, उपेंद्र थापली, महेंद्र नेगी गुरु जी, महादेव भट्ट, नवीन चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।