Hamarichoupal,21,08,2025
भराड़ीसैंण (गैरसैंण)( हमारी चौपाल)उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण की वादियों में एक अलग ही अंदाज में जनता से जुड़ाव का संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहां उन्होंने चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। चाय के इस सरल से पल ने स्थानीय लोगों के बीच आत्मीयता और अपनत्व का माहौल बना दिया।
चाय के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से कुशलक्षेम पूछा और सरकार द्वारा संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर सीधा फीडबैक लिया। उन्होंने जनता की राय को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में कुछ समय रुकना और यहां के जनजीवन को निकट से महसूस करना उनके लिए विशेष अवसर है। उन्होंने गैरसैंण को केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि अपार संभावनाओं से भरे पर्यटन स्थल के रूप में भी रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, “यहां की मनमोहक वादियां, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण हर आगंतुक को नई ऊर्जा से भर देता है। गैरसैंण की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक समृद्धि राज्य के पर्यटन मानचित्र पर इसे एक विशेष पहचान दिला सकती है।”
मुख्यमंत्री का यह सादा और आत्मीय व्यवहार स्थानीय जनता के बीच लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा।