रुद्रपुर(आरएनएस)। पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने रविवार को ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर और गदरपुर विकासखंड की विभिन्न पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दानपुर, रायपुर और सरोवरनगर गांवों में संचालित पेयजल योजनाओं की गुणवत्ता, जलापूर्ति की स्थिति और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। दानपुर एकल ग्राम पेयजल योजना में सचिव बगौली ने 300 एमएम व्यास, 210 मीटर गहराई वाले नलकूप और 500 एलपीएम क्षमता के साथ 100 किलोलीटर जलाशय का निरीक्षण किया। योजना के तहत 314 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पांच घरों में दबाव, जल गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति की जांच की गई, जो संतोषजनक पाई गई। रायपुर योजना के तहत 532 परिवारों को कनेक्शन दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पाइप लाइन लीकेज की शिकायत की, जिस पर सचिव ने अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कर मुख्यालय को आख्या भेजने के निर्देश दिए। सरोवरनगर बहुल ग्राम योजना के अंतर्गत 521 परिवारों को कनेक्शन मिल चुके हैं, जबकि 25 परिवारों ने नल कनेक्शन लेने से इनकार किया है। इस पर सचिव ने निर्देश दिया कि इन परिवारों को समझा-बुझाकर एक माह के भीतर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। अमृत-1 योजना की समीक्षा करते हुए सचिव बगौली ने दो जोनों में कनेक्शन न लेने वाले उपभोक्ताओं को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अभियान चलाकर लोगों को पाइप लाइन जल की स्वच्छता और स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करने को कहा। साथ ही लंबित कार्यों को लेकर स्पष्ट टाइमलाइन के साथ कार्ययोजना एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। रुद्रपुर में बने 25 केएलडी क्षमता वाले फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी) का निरीक्षण कर सचिव ने उपचार की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया। उन्होंने शहर में उत्पन्न होने वाले और एफएसटीपी पर पहुंचने वाले स्लज की तुलना कर अंतर को दूर करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता बिशन कुमार, तरुण शर्मा, सुशील बिष्ट, ललित पांडे, चेतन चौहान, अजय श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
पेयजल सचिव ने योजनाओं का लिया जायजा
9