HamariChoupal,05,09,2025
देहरादून। देहरादून के Mall में प्रस्तावित था “Band Baaja Baarat – Fake Wedding”, जहां शादी जैसा सब कुछ होता जैसे शादी जैसा खाना,बढ़िया कपड़े पहने मेहमान बाराती घराती पर दूल्हा-दुल्हन नहीं थे इसलिए इस फेक वेडिंग की पुलिस ने झट से बजा दी बनी-बनाई ताली!
शादी के रंग में रंगा यह कार्यक्रम अचानक बन गया विवाद की डिंडी, जब कुछ सज्जनों ने कहा – ये तो हमारी धार्मिक भावनाओं का मज़ाक उड़ाने जैसा है!
तो क्या हुआ ? दून पुलिस ने कहा – अरे भाई, धार्मिक भावनाओं से खेलने का टाइम नहीं! इस ‘फेक वेडिंग’ पर लगाई पुलिस ने फुल स्टॉप, कार्यक्रम गरमागरम विरोध और शिकायतों के चलते हो गया ‘बैंड, बाजा, और… बंद!’
एसएसपी ने साफ कहा –
अब कोई भी ऐसा कृत्य जो समाज में उलझन बढ़ाए, नहीं चलेगा।
शांति-व्यवस्था के दुश्मन आयोजकों को दी गई सख्त हिदायत।
या तो सांस्कृतिक मनोरंजन होगा, वरना पुलिस की गाज गिरेगी!
प्रशासन से अनुमति भी जरूरी है, वरना खौफ में रहना होगा।
ऐसे “फेक” और सांप्रदायिक भावनाओं को छेड़ने वाले धमाकों की तो पुलिस ने पहले ही कर दी क्लियरिंग!
सच कहें तो यह शादी तो ‘फेक’ थी, लेकिन पुलिस की हुकूमत बिलकुल रियल!
अगली बार शादी हो या कोई धमाल, सबका दिल रखें साफ़, वरना दून की पुलिस देगी ‘Band Baaja Baarat’ की असली थाप!
