Hamarichoupal,31,07,2025
देहरादून। दून पुलिस ने स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के अंदर खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में छीने गये 11500 रू0 नगद व अन्य दस्तावेज बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त शातिराना ढंग से घटना को अंजाम देते थे। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को टारगेट करते थे। महिलाओं, बुजुर्गों तथा बच्चों की रैकी कर मौका मिलते ही झपटमारी कर मौके से फरार हो जाते थे।
शिकायतकर्ता टीकम सिंह निवासी काण्डोई भरम तहसील चकराता द्वारा कोतवाली विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांकः 29 जुलाई की सांय को अमर स्वीट शॉप के पास की गली विकासनगर में 02 अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपये नगद, वोटर आई0डी0 तथा एक एस0बी0आई0 बैंक का ए0टी0एम0 कार्ड छीन कर फरार हो गये। शिकायत पर थाना विकासनगर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 225/2025 धारा -304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तां की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासां के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर देर रात्रि में अमर स्वीट शॉप वाली गली के पीछे स्थित मैदान से 02 अभियुक्तों 01-समीर पुत्र मासूम एवं 02- आसिफ पुत्र राशिद को घटना में छीनी गई नगदी व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये वे विशेषकर महिलाओ, वृद्धों तथा बच्चों की आवाजाही पर नजर रखते हैं तथा मौका देखकर उनके हाथ में जो भी कीमती सामान दिखें उसे झपटकर वंहा से भाग जाते हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त आसिफ का कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर होना संज्ञान में आया, जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट, चोरी तथा झपटमारी के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।