HamariChoupal,22,07,2025
पौड़ी गढ़वाल( हमारी चौपाल) जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को नगर निकायों की बैठक में शहरी विकास, स्वच्छता, आवास योजनाओं और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
सॉलिड वेस्ट प्लांट और नदी सफाई पर विशेष जोर
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त श्रीनगर को प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों के किनारे कूड़े की स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि नदी किनारे किसी भी हाल में कचरा न दिखे। सड़क किनारे प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए कॉम्पैक्टर मशीनों के उपयोग और नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।
बारिश के दौरान कूड़े की अधिकता को देखते हुए, जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने और लापरवाही पाए जाने पर तुरंत चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों से कहा कि नगरों में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और इसका रोजाना निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए।
आवास योजना, सीएम घोषणाएं और अन्य विकास कार्य
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवेदनों की तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए, उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों की रिपोर्ट भी शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। अधिशासी अधिकारी दुगड्डा को बहुद्देश्यीय भवन की डीपीआर शीघ्र तैयार करने और शहीद भवानी सिंह रावत स्मृति स्थल पार्क के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। निराश्रित गोवंश के लिए स्थायी गौशाला निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा गया।
जिलाधिकारी ने सतपुली, जानकी पुल से चौरासी कुटिया और थलीसैंण जैसे क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन निकायों में कर्मचारियों की कमी है, वहां अन्य क्षेत्रों से कार्मिक तैनात किए जाएंगे। कोटद्वार क्षेत्र में एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और नमामि गंगे योजना के अंतर्गत लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति दिलाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए। गौशालाओं में पशुओं की उचित देखभाल, चारा-पानी और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और दीनदयाल उपाध्याय आजीविका योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निकायों में कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए।
बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह, श्रीनगर नूपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर रविराज बंगारी, अधिशासी अधिकारी पौड़ी शांति प्रसाद जोशी, सतपुली पूनम, दुगड्डा शिवानी सलाहर, थलीसैंण दीपक प्रताप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।