HamariChoupal,30,07,2025
देहरादून में पीपीपी मोड की पीएचसी पर DM सविन बंसल का बड़ा एक्शन, खामियों का खुलासा
देहरादून: जिला प्रशासन ने बुधवार, 30 जुलाई 2025 को पीपीपी मोड में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने एक साथ कई पीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जहां गंभीर खामियां सामने आईं। पर्याप्त सिटिंग व्यवस्था और स्टोरेज की कमी पर प्रशासन ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में आए मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई।

छापेमारी में शामिल अधिकारियों में जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम अपूर्वा सिंह, हरी गिरि, मनोज शर्मा, वंदना सेमवाल और निधि रावत शामिल रहे। इन अधिकारियों ने जाखन, गढ़ीग्राम, चूना भट्टा, अंबोईवाला, करसाली, रीतामंडी, बकरवाला, रुड़कुड़ा, सीमादार, दीपनगर, मझारा और बीआरएस कॉलोनी जैसे स्थानों पर अलग-अलग टीमों के साथ निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीपीपी मोड में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। पाए गए खामियों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान से स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग जोर पकड़ रही है।

