HamariChoupal,30,07,2025
डीएम ने रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना हॉल की बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और पर्याप्त कंप्यूटर, प्रिंटर व प्रशिक्षित ऑपरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही, विवाद की स्थिति में वीडियोग्राफी अनिवार्य करने और शुद्ध पेयजल, भोजन व वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था पर जोर दिया। मीडिया कॉर्नर बनाने और शौचालयों को स्वच्छ रखने के भी निर्देश जारी किए गए। मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, जो अलग कक्ष में जमा होंगे।

जिलाधिकारी ने मतदान टाई की स्थिति में पर्ची निकालने की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने और प्रत्याशियों को इसे समझाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी दीपक रावत ने जोनल अधिकारियों को मतदान दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुनर्गणना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, रोहित डुबरिया, ललित मोहन गोदियाल, सौरभ हांडा, हेमंत काला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।