पौड़ी(आरएनएस)। डीएम पौड़ी ने पौड़ी से पैडुल के बीच नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया और हाईवे पर हो रहे पैच रिपेयर से लेकर पेटिंग का काम पर को देखा। डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने पेटिंग के काम में हो रही लेटलतीफी पर भी नाराजगी जताई और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अफसरों को गुणवत्ता के साथ इसे समय पर पूरा करने को कहा। डीएम ने कहा कि सीएम ने लोनिवि को पहले ही सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्देश दिए थे। इस बाबत जिले में सभी उपजिलाधिकारियों को मॉनटिरंग करने के लिए कहा गया। लोनिवि इस काम को मिशन मोड पर किया, लेकिन कई स्थानों पर काम अधूरा होने का मामले संज्ञान में आए। जिस पर एसडीएम को भी पौड़ी-सतपुली मार्ग के निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम ने ने जो रिपोर्ट भेजी उसमें पौड़ी से बुआखाल के बीच हाईवे पर कई जगह काम शुरू नहीं होना बताया। डीएम ने हाईवे का स्वयं निरीक्षण किया। मरम्मत कार्यों में अनियमितता व शिथिलता पाए जाने नाराजगी जताई। कहा कि किसी भी प्रकार की ढ़िलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह को शेष काम को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही काम की फोटोग्राफिक रिपोर्ट भी डीएम ने मांगी । कहा कि मरम्मत कार्यों की प्रगति का सत्यापन फिर किया जाएगा। डीएम कहा कि यदि निरीक्षण के बाद भी मरम्मत कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नेशनल हाईवे पर काम की धीमी गति पर डीएम नाराज
5
