Hamarichoupal,31,08,2025
रेनू शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल) गंगा जी की निर्मलता और चुनौतियों का समाधान और आयुष माननीय स्वास्थ्य में राष्ट्रीय सीमा आयोजन कर रहा है आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उद्योगपति प्रोफेसर मनोज त्रिपाठी जी अध्यक्ष उपस्थित है हजारों की संख्या में प्रदेशों में विभिन्न प्रदेशों का उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड तेलंगाना हजारों बच्चे जुड़े हैं जो गंगा जी पर अपनी प्रतियोगिता भी आयोजित की है उन बच्चों को यहां पर परिस्थित किया गया एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं और हम लोगों को जागृत करेंगे जो लोग गंदगी गंगा जी में ना डालें और गंगा जी की व्यवस्था का ख्याल रखें !
. जागरण के लिए कर रहे हैं जैन जनता तक हम अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं गंगा को किस तरह साफ किया जाए जो आज का आधुनिक समय है उसमें जो नई युवा पीढ़ी है हम उसको जोड़ रहे हैं किस तरह जो गंगा के लिए काम करें गंगा की सफाई करें गंगा संरक्षण कैसे करें राजीव गांधी ने एसटीपी प्लांट जो शुरू किया था रुद्रप्रयाग में उसके बाद उसे पर कोई कार्यक्रम नहीं किया गया तो हम उसे पर भी सरकार के साथ काम करना चाहते हैं जो रुद्रप्रयाग से लेकर और आगे तक गंगा जो गंदी हो रही है और सीवर और नाले जो गंदे हो रहे हैं उनको साफ किया जाए हम सब जगह अलग-अलग लोगों से मिल रहे हैं विद्यालय में अस्पताल में स्टूडेंट से कार्यालय में अपनी गंगा संरक्षण के लिए सब लोगों को जोड़ रहे हैं हमारे साथ हजारों लोगों की संख्या में लोग जुड़ चुके हैं और हम कई संगठनों का इसमें सहयोग ले रहे हैं