Hamarichoupal,25,07,2025
रेनू शर्मा
देहरादून ( हमारी चौपाल) हरिपुर में अपनी मुजवानी जनता के लिए कुछ जरूरी बात कहीजैसा कि आप सबको पता है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हमारे सामने हैं और 28 तारीख़ को हम सबको मतदान करना है। मैं आप सबसे एक सीधी और ज़रूरी बात पूछना चाहता हूँ—क्या सही मायनों में गाँव के विकास के लिए यह ठीक रहेगा कि, क्या फिर हमारे गाँव में केवल एक ही परिवार चलेगा? क्या बाकी लोगों की मेहनत और सोच को कोई जगह नहीं मिलेगी? मैं तो यही मानता हूँ कि नेतृत्व में सबकी हिस्सेदारी होनी चाहिए ताकि गाँव का हर व्यक्ति यह महसूस कर सके कि उसकी भी सोच और मेहनत शामिल है। इस बारे में आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आप खुलकर अपनी राय ज़रूर दीजिए। आपका मत ही हमारे गाँव का भविष्य तय करेगा।”