HamariChoupal,06,07,2025
उत्तरकाशी। जिले के धराली में मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा के बाद बुधवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी है। उत्तराखंड के पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसका असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की वजह से बनी आपदा जैसी स्थिति शासन- प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं।आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 11 डॉक्टर्स की टीम को भी रवाना कर दिया है। धराली आपदा में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। 135 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके साथ ही आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। सेना के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है। धराली आपदा प्रभावित इलाके से ताजा अपडेट आया है। हर्षिल, धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेस्क्यू टीमों द्वारा आपदा स्थल से 135 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। धराली के पास (गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग तथा हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी, प्रशांत आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी और निरीक्षण किया जा रहा है। अतिरिक्त कार्यबल को आपदाग्रस्त क्षेत्र में भेजने की क़वायद जारी है।