हल्द्वानी,30,09,2025
हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तरकाशी के युवा पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार को हल्द्वानी को पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि पत्रकार राजीव लंबे समय से उत्तरकाशी के अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले खोल रहे थे। परिजनों के मुताबिक उनको धमकी भी मिल रही थी। बीते दिनों व अचानक गायब हो गए थे। करीब 10 दिनों बाद उनका शव उत्तरकाशी के जोशयाड़ा बैराज में बरामद हुआ, जिसके बाद से उनकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पत्रकारों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस दौरान योगेश शर्मा, गोविंद बिष्ट, अंकुर शर्मा, शैलेन्द्र नेगी, दीप बिष्ट बाबा, हर्ष रावत, दीपक भंडारी, दीपक अधिकारी, वंदना आर्य, रक्षित टंडन, शहनवाज खान, संजय पाठक, महेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।