HamariChoupal,22,08,2025
इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले में सांस्कृतिक झलकियों से लेकर पारंपरिक लोकगीत, नृत्य और विभिन्न प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आने वाले प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। गोर्खाली व्यंजनों के स्टॉल, पारंपरिक परिधानों और झूलों से सजा मेला हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव का अनोखा संगम बनेगा।

मुख्य आकर्षण
मीडिया प्रभारी देविन शाही ने बताया कि इस वर्ष मेले में नेपाल से विशेष रूप से आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय कलाकार हिस्सा लेंगे। इनमें अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात लोक दोहरी गायिका अस्मा बन्जाडे और प्रसिद्ध गायक मधु परियार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बाँधेंगे। उनके अलावा उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों से आए कलाकार मंच पर अपनी संस्कृति की झलक पेश करेंगे।
माननीय अतिथि
इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी एवं अन्य गणमान्यजनों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि यह मेला राज्य के साथ-साथ पड़ोसी देशों से आए अतिथियों के बीच भी सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगा।

समय और कार्यक्रम
मेला 24 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक महेंद्र ग्राउंड में आयोजित होगा। इस अवसर पर विभिन्न नगरों और गाँवों से आई तीज टोलियाँ अपने पारंपरिक वेश-भूषा में लोकनृत्य की झलकियाँ प्रस्तुत करेंगी। पूरा मैदान लाल रंग की सजावट और पारंपरिक वातावरण में सराबोर रहेगा।
प्रेस वार्ता में मौजूद पदाधिकारी
आज आयोजित प्रेस वार्ता में तीज समिति की अध्यक्षा प्रभा शाह, कार्यक्रम अध्यक्षा सावित्री क्षेत्री, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही एवं गोदावरी थापली, उपाध्यक्ष वन्दना बिष्ट, सचिव ज्योति काठिया, कोषाध्यक्ष प्रमिला खत्री, सांस्कृतिक सचिव उपासना थापा, मीडिया प्रभारी देविन शाही, एवं समिति की सदस्याएँ—संध्या थापा, सरोज गुरूंग, सुनिता क्षेत्री, माया पंवार, पुष्पा क्षेत्री, कविता शाही, विनिता खत्री, विनीता क्षेत्री, मधु खनाल, मधु क्षेत्री, रमा राणा, मधुसूदन शर्मा, बी.के. बराल, बुद्दिमान थापा, पी.एन. शेरपा आदि उपस्थित रहे।