HamariChoupal,09,08,2025
देहरादून। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार देहरादूनवासियों के लिए सुकून भरा रहा, क्योंकि सड़कों पर आम दिनों जैसी भीड़ और जाम की समस्या बिल्कुल नहीं दिखी। इसका श्रेय सीधे तौर पर देहरादून पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को जाता है, जिसने बहनों से किए गए वादे को बखूबी निभाया। एसएसपी देहरादून के विशेष निर्देशों पर, पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर मोर्चा संभाला और यह सुनिश्चित किया कि शहर में कहीं भी यातायात बाधित न हो।

विधानसभा तिराहा
चौपहिया वाहनों की संख्या के बावजूद नहीं दिखा दबाव
रक्षाबंधन के मौके पर लोग बड़ी संख्या में अपने निजी वाहनों से आवाजाही करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पहले ही शहर के व्यस्तम मार्गों जैसे चकराता रोड और राजपुर रोड का दौरा किया था। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के सुचारु संचालन के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इन्हीं निर्देशों के तहत, शनिवार को शहर के सभी प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले हिस्सों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

सहारनपुर चौक
आंतरिक और बाहरी मार्गों पर अलग-अलग रणनीति
पुलिस की रणनीति ने शहर के आंतरिक और बाहरी दोनों मार्गों पर काम किया। शहर के अंदरूनी मार्गों जैसे चकराता रोड और राजपुर रोड पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसका नतीजा यह हुआ कि इन सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में वाहनों की आवाजाही काफी कम रही।
चकराता रोड
वहीं, आईएसबीटी, हरिद्वार बाईपास रोड और जोगीवाला जैसे बाहरी मार्गों पर वाहनों का दबाव अधिक था। इन जगहों पर पुलिस ने लगातार निगरानी बनाए रखी और आवश्यकतानुसार यातायात को डाइवर्ट किया, जिससे किसी भी तरह की रुकावट नहीं आई। वरिष्ठ अधिकारी भी खुद नियमित रूप से सड़कों पर मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे थे, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहा।
देहरादून पुलिस की इस सफल व्यवस्था ने त्योहार के दिन लोगों को ट्रैफिक जाम के झंझट से दूर रखा, जिससे वे आराम से अपनों से मिल सके। इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस को लोगों से भरपूर प्रशंसा मिल रही है।

