देहरादून,06,12,2025
धरने को एक बड़ी ताकत तब मिली जब भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा अपने सहयोगियों के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचे। शर्मा ने नर्सिंग अधिकारियों की मांगों को पूरी तरह न्यायसंगत और जायज बताते हुए उन्हें पूरा समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “किसान और बेरोजगार युवा दोनों ही देश की रीढ़ हैं। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। हम आपके साथ हर स्तर पर खड़े रहेंगे।”
उनके साथ यूनियन के सक्रिय सदस्य मोहम्मद साजिद और मोहम्मद सलमान भी मौजूद रहे, जिन्होंने संघर्ष में एकजुटता जताई।
प्रमुख मांगें:
- चल रही भर्ती विज्ञप्ति तत्काल रद्द की जाए।
- भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह वर्षवार (Year-wise) हो।
- IPHS मानक के अनुसार 2500 से अधिक पदों पर नई भर्ती।
- भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता।
- आयु-सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को आयु में छूट।
मंच के अध्यक्ष नवल पुण्डीर, संरक्षक विकास पुण्डीर, उपाध्यक्ष सरिता जोशी, सचिव राजेन्द्र कुकरेती, सह सचिव अनिल रमोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत के अलावा कार्यकारिणी सदस्य स्तुति सती, पपेंद्र, आकाश, अजीत भंडारी, मधु उनियाल, श्वेता डोभाल तथा बड़ी संख्या में बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार और आंदोलनकारियों के बीच अब सोमवार की डेडलाइन तनाव का केंद्र बनी हुई है।
