देहरादून,30,10,2025
देहरादून । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और महिलाओं को सुरक्षित परिवहन सुविधा देने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। ‘‘सखी कैब’’ शटल सेवा अब और अधिक सशक्त होने जा रही है, जिसमें जल्द ही 6 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल किए जाएंगे। यह सेवा ऑटोमेटेड पार्किंग से वाहन पार्क करने वालों को शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों तक निःशुल्क पहुंचाने का कार्य करती है।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा संचालित इस परियोजना के तहत परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल के पास तीन नई ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण किया गया है, जिनकी कुल क्षमता 261 वाहनों की है। इन पार्किंग स्थलों से यात्रियों को घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क और सचिवालय मार्ग जैसे प्रमुख स्थानों तक लाने-ले जाने के लिए ‘‘सखी कैब’’ सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
फिलहाल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को दो टाटा पंच ईवी वाहन आवंटित किए गए हैं, जो पार्किंग से यात्रियों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तक पहुंचा रहे हैं। अब इस बेड़े में 6 और वाहन जुड़ने जा रहे हैं, जो PPP मॉडल के तहत संचालित होंगे। शहर में 5 प्रमुख ड्रॉप और पिकअप प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिससे सेवा और अधिक सुलभ हो सके।

प्रशासन ने अनाधिकृत पार्किंग पर भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछले एक माह से एक समर्पित क्रेन तैनात की गई है, जो सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने का कार्य कर रही है।
परेड ग्राउंड के समीप बनी ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह, विकासनगर द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इन तीनों पार्किंग स्थलों को विधिवत जनता को समर्पित किया जाएगा।
यह पहल न केवल शहर को जाम से राहत दिलाने की दिशा में कारगर साबित हो रही है, बल्कि महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी एक प्रेरणादायक मॉडल बन रही है।
