देहरादून ( हमारी चौपाल)वैश्य समाज के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF) ने उत्तराखंड प्रदेश का नया नेतृत्व दीपक सिंघल को सौंपा है। IVF के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने 14 अगस्त 2025 को जारी नियुक्ति पत्र में उन्हें “प्रदेश अध्यक्ष” नियुक्त करते हुए उत्तराखंड की कार्यकारिणी के पुनर्गठन का अधिकार भी प्रदान किया है।
पत्र के अनुसार, उत्तराखंड में निवास करने वाले वैश्य समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलना और IVF के मुख्य उद्देश्य “Connecting Vaish Worldover… for Community Empowerment” की दिशा में कार्य करना, दीपक सिंघल की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
डॉ. अग्रवाल ने पत्र में लिखा कि दीपक सिंघल के अनुभव, कार्यकुशलता और समाज में व्यापक संपर्क के कारण निश्चित रूप से संगठन को नई गति और मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में समाज को एक मंच पर लाने और एकजुटता को मजबूत करने के महासम्मेलन के उद्देश्यों की पूर्ति होगी।
यह नियुक्ति 14 अगस्त 2025 से अगस्त 2027 तक प्रभावी रहेगी या जब तक अगली सूचना न दी जाए।
दीपक सिंघल वर्तमान में IVF के पैट्रन सदस्य भी हैं और लंबे समय से समाज सेवा व संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड में वैश्य समाज के बीच उत्साह का माहौल है, और उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।