हरिद्वार,08,12,2025
रेनु शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल) विधानसभा ज्वालापुर के दादूपुर सलेमपुर में सोनू अल्वी द्वारा जन अधिकार पार्टी (ज) की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित लोगों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे स्पष्ट रूप से यह संकेत मिलता है कि जन अधिकार पार्टी (ज) के प्रति जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है और संगठन को जमीनी स्तर पर व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। इसी दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने भी कहा कि— “जन अधिकार पार्टी (ज) 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता की ताक़त और ईमानदार राजनीति के दम पर एक मज़बूत विकल्प बनकर उभरने जा रही है।” उनके इस बयान ने कार्यकर्ताओं में नया जोश और ऊर्जा भर दी। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें रुड़की–हरिद्वार जिला अध्यक्ष नदीम अहमद जी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष अलीम अंसारी , युवा जिला अध्यक्ष (रुड़की–हरिद्वार) सालिम शाह पार्टी के युवा नेता अमन जैन , साजिद , सलमान सिद्दीकी , मौलाना आज़म मज़ाहिद आदि शामिल रहे। बैठक में क्षेत्र से अहसान शाह , सावेज शाह, जिशान , इफ्तिखार इस्लाम शाह इमरान शाह, आशु , वसीम फैयाज , इखलाख , नूर हसन, मीर हसन , सनव्वर शाहनवाज़ , साहिल शोएब , मुराद अली सहित कई अन्य सम्मानित गणमान्य मौजूद रहै ।
