5 देहरादून: पिछले महीनों में उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में आई भयंकर आपदा से प्रभावित लोगों को राहत मुआवजा देने, प्रभावितों के पुनर्वास व आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए बीस हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की मांग का मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आज उत्तराखंड पधार रहे हैं देहरादून के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सौंपा। ज्ञापन में उत्तराखंड के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी व पिथौरागढ़ की आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा गया कि प्रदेश में आई भयंकर आपदाओं के प्रभावितों को राहत मुआवजा पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों के लिए बीस हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देने की मांग की।
धस्माना ने अपार जिलाधिकारी जय भारत को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पार्टी का यह ज्ञापन प्रधानमंत्री तक अवश्य पहुंचाया जाए।
HamariChoupal,11,09,2025