देहरादून( हमारी चौपाल ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल एवं बेतालघाट में हाल ही में हुई घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कदम उठाते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली को जनपद से बाहर और थानाध्यक्ष तल्लीताल को नैनीताल से बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, नैनीताल एवं भवाली में हुई घटनाओं से संबंधित समस्त प्राथमिकी की जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत मजिस्ट्रेट जांच कुमाऊं मंडल के आयुक्त द्वारा की जाएगी और आयुक्त को पंद्रह दिवस के भीतर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने विपक्षी नेताओं से भी संवाद स्थापित किया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों पर चर्चा की और कहा कि सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं से धरना समाप्त कर विधायक आवास पर लौटने की अपील भी की।