HamariChoupal,18,09,2025
पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अगुवाई में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुई। उन्होंने स्वयं पौड़ी नगर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए आमजन को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कोई सरकारी कार्यक्रम मात्र नहीं, बल्कि हर नागरिक का अभियान है। उन्होंने कहा कि भले ही यह अभियान 15 दिन चलता है, लेकिन जीवन के प्रत्येक दिन, प्रत्येक समय और प्रत्येक क्षण में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इसे अपनाना चाहिए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक पूरे जनपद में चरणबद्ध तरीके से चलाए जाएंगे स्वच्छता अभियान।
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में जिलाधिकारी ने दिया हरित-संरक्षण का संदेश।
- पौड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की गूंज, जनसमुदाय ने उठाया जिम्मेदारी का संकल्प।
- नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, पौधरोपण, जनजागरुकता रैलियां, प्रतियोगिताएं और विशेष सफाई अभियान आयोजित किए गए।