Dehradun,23,09,2025
देहरादून( हमारी चौपाल) मल्हान रेंज के अंतर्गत सोमवार को ‘सेवा पर्व’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। रेंज परिसर सभावाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत HOFF उत्तराखंड अरविंद रावत और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के सेवानिवृत्त IFS सलाहकार बीडी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मल्हान अयामुद्दीन सिद्दीकी, क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, कॉलेज के छात्र-छात्राएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से हुई, जिसमें पीपल, नीम, आंवला और अमरूद जैसे पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वृक्ष जीवन और जलवायु संतुलन के लिए आधार हैं। जल संकट और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों और ग्रामीणों को पेड़ों की अहमियत, उनके उपयोग, जलवायु संतुलन और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया। साथ ही, यह संदेश भी दिया गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
रेंज परिसर में आयोजित इस अभियान में स्थानीय जनता का उत्साह देखने लायक था। वन क्षेत्राधिकारी अयामुद्दीन सिद्दीकी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने भी संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे।