Hamarichoupal,19,09,2025
देहरादून( हमारी चौपाल )मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार की पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुःख की घड़ी में मुख्यमंत्री धामी सीधे पत्रकार के आवास पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने परिजनों से भेंट कर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान किया और ढाँढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस गम को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उनके इस संवेदनशील रवैये ने इस दुखद घड़ी में परिवार को मनोबल प्रदान किया।
मुख्यमंत्री के इस सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार ने साबित किया कि वह जनता के दुःख-सुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं।