हरिद्वार,14,11,2025
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जीजा ने साली के साथ ही दुष्कर्म कर दिया। नाबालिग साली की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे ऋषिकेश के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी पता लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पूछताछ में नाबालिग ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मामला 12 नवंबर का है। क्षेत्र की एक नाबालिग ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल में परिजनों संग इलाज के लिए पहुंची थी। यहां उसके गर्भवती होने की जानकारी चिकित्सकों को लगी तो फौरन इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर लक्ष्मणझूला थाने को ट्रांसफर कर दिया। जिसके लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने नामजद आरोपी की धरपकड़ को दबिश दी। बीते गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दबोच लिया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।