देहरादून। पछुआ दून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जय श्री बालाजी इंडस्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से लाखों रुपये के केमिकल जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की लगभग 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
पुलिस के अनुसार, उद्योग में केमिकल से संबंधित कार्य होता था। दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की तीव्रता के कारण पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया।
अधिकारियों ने बताया कि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।
