कुमाऊँ,06,12,2025
बाजपुर। कुमाऊँ रेंज की SOTF टीम ने औषधि नियंत्रक विभाग और कोतवाली बाजपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सुल्तानपुर पट्टी स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर और उसके स्वामी के घर से भारी मात्रा में नशीली व मनःप्रभावी दवाएँ बरामद कीं।
गोपनीय सूचना पर की गई चेकिंग में मेडिकल स्टोर स्वामी काशिम अली के पास SPAS PROXYMIN PLUS समेत कई कैप्सूल के कोई वैध बिल या लाइसेंस नहीं मिले। पूछताछ में काशिम ने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री करता है और बड़ी मात्रा में दवाएँ घर पर रखी हैं। इसके बाद टीम ने आदर्श नगर स्थित उसके घर पर दबिश दी।
दबिश के दौरान उसका पुत्र मोहम्मद उवेश दो सूटकेस लेकर छत की ओर भागता मिला, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। घर के अंदर सूटकेस, अलमारी और एक बंद कमरे से कुल 23,896 कैप्सूल तथा 2,400 ALPRAZOLAM टेबलेट बरामद की गईं।
पुलिस ने काशिम अली और मोहम्मद उवेश को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
आईजी कुमाऊँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान के तहत नशे के हर स्रोत पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और सप्लाई चैन को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे।
