Dehradun,21,10,2025
देहरादून: धर्मा क्रिएशन और विशेष इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “प्रो स्टार क्रिकेट लीग 2025” का शानदार समापन राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ।
यह लीग 13 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जिसमें देशभर की 8 टीमों ने कुल 24 रोमांचक मुकाबलों में भाग लिया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद चार सर्वश्रेष्ठ टीमें — बेंगलुरु ब्लेज़र्स, दिल्ली डॉमिनेटर्स, देहरादून डायनामोज़ और हैदराबाद हॉक्स — सेमीफाइनल तक पहुँचीं और फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ब्लेज़र्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ब्लेज़र्स ने देहरादून डायनामोज़ को 33 रनों से हराकर प्रो स्टार क्रिकेट लीग 2025 का खिताब जीता।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109/8 (10 ओवर) का स्कोर खड़ा किया, जिसमें प्रियंका सिंह ने तेजतर्रार 36 रन (15 गेंदों) की पारी खेली।
वहीं देहरादून डायनामोज़ की टीम 76/9 (10 ओवर) पर सिमट गई।
देहरादून की ओर से श्रेय ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके।
🏏 व्यक्तिगत पुरस्कार:
मैन ऑफ द सीरीज़: सत्य (दिल्ली डॉमिनेटर्स)
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी: प्रशांत (जयपुर जगरनॉट्स) – 204 रन, स्ट्राइक रेट 219
सर्वाधिक विकेट: श्रेय (देहरादून डायनामोज़) – 10 विकेट
सर्वश्रेष्ठ फील्डर: प्रशांत कौशिक – 9 कैच और 1 रन आउट
🎖️ विशेष अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई:
श्री संजय सिंह, निदेशक रियल होस्ट एवं फ्रेंचाइज़ ओनर, बेंगलुरु ब्लेज़र्स
द्रोणा गुलाटी एवं श्री मुदित गुलाटी, निदेशक एलोरा’ज़ मेल्टिंग मोमेंट्स एवं फ्रेंचाइज़ ओनर, देहरादून डायनामोज़
दीपक राव, एशिया के स्ट्रॉन्गमैन
कार्तिक यादव, हेड, इंडिया/एशिया स्ट्रॉन्गमैन फेडरेशन
तरुण भाटिया, प्रेसिडेंट, रोटरी क्लब देहरादून
इन सभी अतिथियों ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना को सराहा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजक टीम का विशेष योगदान रहा —
अमन वोहरा,आकाश गुप्ता, विभोर गुप्ता, सुमित तिवारी, फैसल खान, आर्यन, सुमित गुप्ता, मोहम्मद अरशद, सीमांन बिष्ट, नैना शर्मा, कुनाल पांचाल और गरिमा चौधरी ने मिलकर हर मैच को यादगार बनाया।
“प्रो स्टार क्रिकेट लीग 2025” ने एक बार फिर साबित किया कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि जुनून और एकता का प्रतीक है। दर्शक अब अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।