विकासनगर(आरएनएस)। पंचायत चुनाव मतगणना शुरू होने से पहले प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के दावे किए थे। व्यवस्थाओं को नियंत्रित रखने के लिए मतगणना केंद्रों के 200 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू थी। गुरुवार को मतगणना शुरु होते ही प्रशासन के दावे धरे रह गए। मतगणना केंद्रों के बाहर सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होनी आरंभ हो गई थी। आलम यह था कि आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज के बाहर सड़क के दोनों ओर तीन-तीन किमी के दायरे में लोगों की भीड़ लगी थी। भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे दोपहर तक हजारों लोग मतगणना केंद्र के बाहर जमा हो गया। भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सुबह 10 से जाम लगना शुरु हो गया था। विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर करीब तीन किमी लंबे जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। आम लोगों से लेकर छात्र-छात्राएं और मतगणना केंद्रों का जायजा लेने के लिए आने वाले अधिकारी भी जाम में फंसे रहे। आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज के मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे निर्वाचन अधिकारियों का वाहन लेहमन पुल के पास जाम में फंसा रहा। अधिकारियों के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मी जाम से वाहन निकालने की नाकाम कोशिश करते रहे। दूसरी ओर सहसपुर में भी एसजीआरआर इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों का जमावड़ा शुरू होने लगा था। यहां भी सुबह 10 बजे तक सड़क पर लोगों का मजमा लग गया। हालांकि मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर पुलिस तैनात थी लेकिन भीड़ बढ़ने से रोकने में वे नाकाम साबित हुए। यहां भी सहसपुर बाजार से हरबर्टपुर की ओर लांघा डायवर्जन तक और सेलाकुई की ओर रामपुर तक जाम लगा रहा।
रूट डायवर्ट न करने से बढ़ी परेशानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने से पुलिस के दावे धरे रह गए। निकाय चुनाव मतगणना के दौरान भी ऐसे ही हालात पैदा हुए थे। भीड़ बढ़ने का अंदाजा पुलिस को पहले से ही था। इसके बावजूद पुलिस ने यातायात सुचारु रखने के लिए रूट डायवर्ट करना जरूरी नहीं समझा। हरबर्टपुर से विकासनगर की ओर आने वाले वाहनों को कैनाल बाईपास से डायवर्ट किया जा सकता था। बाड़वाला की ओर से आने वाले वाहनों को अंबाड़ी बाईपास पर डायवर्ट करने का विकल्प मौजूद था। रूट डायवर्ट नहीं होने से मतगणना केंद्र के बाहर एनएच पर जाम लगता रहा।
मतगणना शुरु होते ही प्रशासन के दावे रह गए धरे
मतगणना केंद्र पर उमड़ी भीड़ से लगा जाम, एनएच पर लगा जाम
1
previous post