Hamarichoupal,02,08,2025
पाबौ (पौड़ी गढ़वाल): उत्तराखंड के हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में एक नई मिसाल कायम हुई है। पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कुई की 21 वर्षीय युवा बिटिया कुमारी साक्षी रावत ने ग्राम प्रधान पद पर विजय हासिल कर सबका दिल जीत लिया है। मात्र 21 वर्ष और 2 महीने की उम्र में साक्षी ने जिस तरह ग्रामवासियों का विश्वास अर्जित किया, वह न केवल उनके नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है बल्कि यह भी बताता है कि अब गांव की बेटियां भी आगे बढ़कर नेतृत्व संभालने को तैयार हैं।
साक्षी रावत की जीत सिर्फ एक चुनावी जीत नहीं है, यह गांव की सोच में आए बदलाव और युवा शक्ति की भागीदारी का प्रतीक है। पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखने वाली साक्षी को ग्राम सभा कुई की जनता ने भारी मतों से विजयी बनाकर यह संदेश दिया है कि अब बदलाव की कमान युवाओं और खासकर बेटियों के हाथ में है।
ग्रामीणों का कहना है कि साक्षी रावत में नेतृत्व की क्षमता, जिम्मेदारी का भाव और गांव के लिए कुछ कर गुजरने की सच्ची ललक है। साक्षी का सपना है कि वह अपने गांव को एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करें, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के बेहतर अवसर हों।
इससे पहले अल्मोड़ा जिले के सरकोट गांव की एक और बेटी को ग्राम प्रधान चुना गया था, जिसने पूरे उत्तराखंड में महिला नेतृत्व की एक सशक्त छवि बनाई थी। अब साक्षी रावत की जीत ने यह साफ कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां अब सिर्फ घर तक सीमित नहीं, गांव और समाज के विकास की धुरी बन चुकी हैं।
गांववालों ने किया भव्य स्वागत
चुनाव परिणाम आने के बाद ग्राम सभा कुई में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने साक्षी रावत का स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने कहा कि यह जीत नई पीढ़ी के आत्मविश्वास और जागरूकता की जीत है।
साक्षी का संकल्प:
“मुझे यह जिम्मेदारी ग्रामवासियों ने सौंपी है और मैं इसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी। मेरी कोशिश होगी कि गांव में पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ विकास के हर कार्य हों, ताकि हमारा गांव आने वाले वर्षों में आदर्श ग्राम की श्रेणी में आ सके।”