पौड़ी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आपदा से प्रभावित सैंजी गांव में दीपावली का पर्व आपसी सहभागिता और संवेदनशीलता के साथ मनाया। अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर सैंजी पहुंचकर प्रभावित परिवारों का हाल जाना और दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
प्रशासन ने लगातार राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के प्रयासों को प्राथमिकता दी है। स्थानीय ग्राम प्रधान रेखा देवी ने प्रशासन को अपनी दीवाली छोड़कर गांव में पहुंचने पर आभार जताया और कहा कि इस सहयोग ने पीड़ितों में पुनः विश्वास की भावना को मजबूत किया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासन का लक्ष्य केवल राहत देना नहीं, बल्कि हर प्रभावित परिवार को पुन: आत्मनिर्भर बनाना है। राहत कार्यों के साथ-साथ अब ग्रामीणों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि विस्थापन की पूरी प्रक्रिया संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ हो।
इस अवसर पर तहसीलदार दीवान सिंह राणा, कानूनगो प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र नौटियाल समेत अनेक स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।