Hamarichoupal,19,08,2025
देहरादून( हमारी चौपाल ) विकासनगर क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 17 अगस्त को कोतवाली विकासनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहम्मद सलीम, निवासी ढकरानी, विकासनगर ने उससे विवाह का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके माता-पिता ने न केवल निकाहनामे को अस्वीकार कर दिया, बल्कि युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 239/2025, धारा 69/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी मोहम्मद सलीम को 18 अगस्त को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 19 वर्ष है और वह वार्ड नंबर 11, ढकरानी का निवासी है।
गिरफ्तारी में महिला उपनिरीक्षक दीपा शाह और कांस्टेबल प्रशांत शामिल रहे। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से पीड़िता को न्याय की दिशा में आश्वासन मिला है और समाज में यह संदेश गया है कि ऐसे गंभीर मामलों में कानून पूरी सख्ती से अपना कार्य करता है।