नैनीताल ,18,09,2025
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नैनीताल में बहन अंकिता के न्याय के लिए आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में बोलते हुए माननीय करन माहरा जी ने कहा कि आज बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी है। तीन साल बीत जाने के बावजूद भी हमारी बहन को न्याय नहीं मिला। परिवार की वेदना, समाज का आक्रोश और राज्य की बेटियों की असुरक्षा आज भी जस की तस बनी हुई है। लेकिन भाजपा सरकार ने न्याय दिलाने की बजाय सच को दबाने, अपराधियों को बचाने और जनता को गुमराह करने का ही काम किया।
आज भी सवाल वही है जो पहले दिन था कि आखिर वो ‘वीआईपी’ कौन था जिसकी हवस और दबाव ने अंकिता की जान ले ली? किसके इशारे पर हत्याकांड से जुड़े सबूतों पर बुलडोज़र चलाकर सच को दफनाने की कोशिश की गई? और किसकी रक्षा के लिए उत्तराखंड की बेटी की हत्या को राजनीतिक संरक्षण देकर न्याय से वंचित किया गया? भाजपा सरकार ने आज तक इन सवालों का जवाब नहीं दिया और तीन साल बाद भी सच सामने नहीं आ सका।
उन्होंने आगे कहा कि आज हमें फिर से यह संकल्प लेना होगा कि जब तक अंकिता की आत्मा को सच्चा न्याय नहीं मिलेगा, जब तक हत्यारों और उनके संरक्षकों को बेनक़ाब कर कठोर दंड नहीं दिया जाएगा, तब तक यह आंदोलन थमेगा नहीं। भाजपा सरकार को सोचना होगा कि वह कब तक अपराधियों को ढाल बनकर बचाती रहेगी और कब तक उत्तराखंड की जनता को धोखा देती रहेगी। अंकिता केवल एक बेटी का नाम नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की अस्मिता का प्रतीक है। उसकी हत्या केवल एक जघन्य अपराध नहीं, बल्कि पूरे राज्य की आत्मा पर किया गया प्रहार है। भाजपा सरकार की चुप्पी, उसकी ढाल और उसकी मिलीभगत अब सबके सामने है। जनता जान चुकी है कि सच्चाई छुपाने के लिए सबूतों को नष्ट किया गया और न्याय की उम्मीदों को कुचल दिया गया। लेकिन यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है। अंकिता के न्याय की पुकार आज भी गूंज रही है और भाजपा सरकार को इस गूंज का जवाब देना ही पड़ेगा।