HamariChoupal,17,09,2025
देहरादून। अतिवृष्टि के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग का एक हिस्सा वाशआउट होने से मसूरी पूरी तरह से संपर्क से कट गया। इस दौरान डायलिसिस समेत अन्य गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों की जान पर संकट खड़ा हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मसूरी के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए 13 मरीजों को सुरक्षित ट्रांसशिपमेंट कराया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार और उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने प्रशासनिक टीम व पुलिस-राजस्व कर्मियों की मदद से मरीजों को पहले वाहन, फिर खाई पार कराकर एंबुलेंस से देहरादून अस्पताल तक पहुंचाया।

ट्रांसशिपमेंट किए गए मरीजों में 9 डायलिसिस के मरीज, 1 हृदयाघात पीड़ित, 1 सिर की चोट का मामला, 1 मेटाकार्पल बोन फ्रैक्चर और एआरडीएएस से पीड़ित एक वर्ष का शिशु शामिल था। सभी मरीजों को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। जिलाधिकारी ने पहले एयरलिफ्ट की व्यवस्था कराने का प्रयास किया, लेकिन मौसम खराब होने से यह संभव नहीं हो पाया।
प्रशासन की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से सभी मरीज सुरक्षित रूप से देहरादून पहुंचाए गए और उन्हें उपचार उपलब्ध कराया गया।