उत्तराखंड के छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षा और प्लेसमेंट का नया रास्ता
देहरादून। उत्तराखंड के छात्रों को सस्ती और विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से, देहरादून के जीआरडी कॉलेज ने पियर्सन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस साझेदारी से उत्तराखंड के छात्रों के लिए न केवल उच्च-गुणवत्ता वाली वैश्विक शिक्षा प्राप्त करना आसान होगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट के अवसर भी मिलेंगे।
आज जीआरडी कॉलेज के राजपुर रोड कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर जीआरडी कॉलेज के वाइस चांसलर इंद्रजीत सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली ओबेरॉय, डायरेक्टर जनरल डॉ. पंकज चौधरी, जसमीत कालरा और डॉ. करुणाकर झा मौजूद थे। वहीं, पियर्सन की ओर से रीजनल मैनेजर (इंडिया) मुस्तफा रहमान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सस्ती और उच्च-स्तरीय शिक्षा का लक्ष्य
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। जीआरडी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली ओबेरॉय ने कहा कि यह गठजोड़ उन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो महंगी विदेशी शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के छात्रों को कम खर्च में आधुनिक और वैश्विक शिक्षा देना है ताकि वे रोजगार पा सकें और अच्छी प्लेसमेंट हासिल कर सकें।”

वैश्विक कौशल विकास पर जोर
पियर्सन के रीजनल मैनेजर मुस्तफा रहमान ने बताया कि उत्तराखंड में यह पियर्सन का पहला केंद्र है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य स्किल डेवलपमेंट और टेक्निकल एक्सपर्टाइज पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि छात्रों को इंडस्ट्री की वैश्विक मांग के अनुरूप तैयार किया जा सके। रहमान ने कहा कि यह साझेदारी सामान्य परिवारों के बच्चों को विदेशों में मिलने वाली महंगी प्रोफेशनल शिक्षा का विकल्प प्रदान करेगी, जिससे वे अपने ही राज्य में विश्व स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें और विदेश में अच्छी नौकरी पा सकें।
इस कार्यक्रम में जीआरडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जसमीत कालरा ने किया और डॉ. करुणाकर झा ने सभी का धन्यवाद किया।